चंडीगढ़ को पंजाब को देने की पेशकश कब की गई?
(a) 29 जनवरी 1970
(b) 1 सितम्बर 1995
(c) 1 जुलाई 1996
(d) 1 मई 1997
Adv.
सच्चर फ़ॉर्मूला कब लागू किया गया?
(a) 1 अक्टूबर 1948
(b) 1 अक्टूबर 1949
(c) 1 अक्टूबर 1950
(d) 1 अक्टूबर 1947
सीमा आयोग की संस्तुति के तहत पंजाब पुनर्गठन विधेयक कब पारित किया गया?
(a) 18 अक्टूबर 1965
(b) 18 सितम्बर 1966
(c) 18 अगस्त 1962
(d) कोई नही
किस आयोग की अनुशंसा के आधार पर पंजाब पुनर्गठन अधिनियम द्वारा पंजाब और हरियाणा के राज्य गठित किये गये?
(a) धर आयोग
(b) महाजन आयोग
(c) शाह आयोग
(d) दास आयोग
लोकहित के मामले पर सलाह और चर्चा के लिए छ क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गई, हरियाणा राज्य किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(a) उतर-पूर्वी क्षेत्र
(b) मध्य क्षेत्र
(c) उतरी क्षेत्र
(d) दक्षिणी क्षेत्र
हरियाणा राज्य की स्थापना किसकी सिफारिश पर की गई थी?
(a) सरदार पटेल
(b) सरदार हुकुमसिंह
(c) सर छोटूराम
(d) इंदिरा गांधी
2011 की जनगणना के अनुसार कैथल की साक्षरता दर कितनी है?
(a) 75.80%
(b) 74.30%
(c) 70.60%
(d) 72.9 %
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry