किस भू-गर्भिक काल में राज्य में नदी,नाले पहाड़ आदि का सुचारू रूप से निर्माण हुआ?
(a) पेलेजोइक काल
(b) ओजाइक काल
(c) मेसोजोइक काल
(d) केनेजोइक काल
Adv.
हरियाणा का कोनसा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?
(a) शिवालिक की पहाड़ी भाग
(b) रेतीला भाग
(c) मैदानी भाग
(d) अरावली की पहाडियों का शुष्क मैदानी भाग
हरियाणा का मैदानी भाग समुन्द्रतल से कितनी ऊंचाई पर स्थित है?
(a) 700 से 900 फीट
(b) 750 से 880 फीट
(c) 800 से 1000 फीट
(d) 900 से 1100 फीट
हरियाणा के किस भोगोलिक भाग में शिवालिक की पहाडियां स्थित है?
(a) उतर-पूर्व
(b) उतर
(c) उतर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊंचा भाग नारनोल नगर के दक्षिण पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊंचा है?
(a) तरंगित बालू मैदान
(b) जलोढ मैदान
(c) बाढ़ का मैदान
(d) अरावली का पथरीला प्रदेश
हरियाणा का मैदानी भाग समुन्द्रतल से कितनी ऊचाई पर स्थित है?
(a) 200 से 300 मीटर
(b) 150 से 180 मीटर
(c) 300 से 600 मीटर
(d) 200 से 400 मीटर
निम्न में से कोनसा कथन सत्य है?
(a) हरियाणा भारतका भू-आवेष्ठित राज्य है
(b) यह भारत की सर्वाधिक वर्षा पाने वाला राज्य है
(c) राज्य का कुल क्षेत्रफल 62,612 वर्ग किमी है
(d) इनमे से कोई नही
प्रदेश की भोगोलिक सीमा निम्न में से किसके साथ नही मिलती है?
(a) पंजाब
(b) हिमाहल प्रदेश
(c) जम्मूकश्मीर
(d) उतर प्रदेश
कोनसा राज्य हरियाणा के पूर्व में है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) उतर प्रदेश
(d) बिहार
भारत के किस क्षेत्र में हरियाणा राज्य स्थित है?
(a) उतर पश्चिम
(b) उतर पूर्व
(c) दक्षिण पश्चिम
(d) दक्षिण पूर्व
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry