हिन्दी के प्रतिष्ठित कहानी-कार श्री विशम्भरनाथ कौशिक का जन्म कहॉं हुआ था ?
(a) गुड़गॉंव में
(b) अम्बाला में
(c) करनाल में
(d) कुरुक्षेत्र में
Adv.
हरियाणा के पहले राज्य कवि हैं ?
(a) श्री उदय मान हंस
(b) पं. नेकीराम शर्मा
(c) विशम्भरनाथ कौशिक
(d) राजाराम शास्त्री
42वे संविधान संशोधन द्वारा संविधान की प्रस्तावना में निम्न शब्द जोड़े गये?
(a) एकता एवं अखंडता
(b) धर्मनिरपेक्षता , एकता एवं अखंडता
(c) पंथ निरपेक्ष, समाजवादी एवं अखंडता
(d) समाजवादी. धर्मनिरपेक्षता एवं एकता
एक लम्ब प्रिज्म का आधार समचतुर्भुज है यदि लम्ब प्रिज्म की ऊंचाई 5 सेमी हो तथा पार्श्व पृष्ट 80 वर्ग सेमी हो तो आधार की एक भुजा होगी?
(a) 4 सेमी
(b) 4 मी
(c) 8 सेमी
(d) 20 सेमी
एक पुरुष एक स्त्री तथा एक लड़का किसी काम को क्रमशः 3, 4 तथा 12 दिनो में पूरा करते है तब एक पुरुष तथा एक पुरुष तथा एक स्त्री की सहायता के लिए कितने लडके काम पर लगाये की वह काम 1/4 दिन में पूरा हो जाए?
(a) 1
(b) 4
(c) 19
(d) 41
800 का 2 वर्ष का मिश्रधन 920 है यदि ब्याज की दर में 3% की वृद्धि दर दी जाए तो मिश्रधन होगा?
(a) 968
(b) 1056
(c) 1112
(d) 1182
निम्न में से सम संख्या नही है?
(a) 2536
(b) 3641
(c) 5842
(d) 7778
12 मी. लम्बे 8 मी. चोडे तथा 9 मी. ऊँचे किसी कमरे में रखने योग्य सबसे लम्बे खम्भे की लम्बाई कितनी हो सकती है?
(a) 12 मी.
(b) 17 मी.
(c) 19 मी.
(d) 21 मी.
4000 रु. अंकित मूल्य के टी.वी. पर क्रमिक बट्टा क्रमश 25%, 12%, 6% मिलता है तो बट्टे की समतुल्य दर होगी?
(a) 43%
(b) 40.60%
(c) 37.96%
(d) 36.65%
एक साइकिल 1140 रूपये में बेचने पर एक व्यक्ति को 5% की हानि होती है वह उसे कितने में बेचे की 5 % का लाभ हो?
(a) 1300
(b) 1260
(c) 1360
(d) 1400
कितना धन 10% चक्रवृद्धि वार्षिक ब्याज की दर पर 2 वर्ष में 1210 रु. हो जायेगा?
(a) 850
(b) 900
(c) 950
(d) 1000
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry