एक वर्ग आधार वाले समलम्ब पिरामिड की भुजा 24 से.मी. है और उसकी ऊंचाई 5 से.मी. है उसके तिर्यक पृष्ठ का क्षेत्रफल क्तिने से.मी.² होगा?
(a) 572 से.मी.²
(b) 386 से.मी.²
(c) 624 से.मी.²
(d) 158 से.मी.²
Adv.
एक वर्ग आधार वाले समलम्ब पिरामिड की भुजा 9√2 से.मी. है तिरछी ऊंचाई 12 से.मी. है पिरामिड तिरछे पृष्ठ का क्षेत्रफल कितने से.मी.² होगा?
(a) 124√2
(b) 216√2
(c) 186√3
(d) 524
एक लम्ब पिरामिड के आधार का क्षेत्रफल 120 वर्ग से.मी. है और ऊँचाई 14 से.मी. है उसका आयतन से.मी.³ में है?
(a) 570
(b) 390
(c) 840
(d) 590
एक आयतीय आधार वाले लम्ब पिरामिड वाले की भुजाये 32 से.मी. एवं 30 से.मी. है यदि पिरामिड का आयतन 9600 से.मी.³ है तो उसकी ऊंचाई है?
(a) 25 से.मी.
(b) 30 से.मी.
(c) 18 से.मी.
(d) 24 से.मी.
उस त्रिभुजीय पिरामिड का आयतन ज्ञात करें जिसकी तीन आसन कोरें परस्पर लम्बवत 7 से.मी. , 8 से. मी. तथा 9 से.मी. है?
(a) 84 से.मी.³
(b) 76 से.मी.³
(c) 56 से.मी.³
(d) 48 से.मी.³
एक समलम्ब पिरामिड का आधार 7 एवं 5 मीटर भुजा वाला एक आयतीय है और उसका आयतन 126 घन मीटर है तदनुसार उसकी ऊंचाई कितने मीटर होगी?
(a) 8.1 मीटर
(b) 9.4 मीटर
(c) 10.8 मीटर
(d) 6.6 मीटर
एक समलम्ब प्रिज्म जिसका आधार 8 सेमी वाला समबाहु त्रिभुज है और उसका आयतन 108 √3 सेमी³ है उस समलम्ब प्रिज्म की ऊंचाई कितने सेमी होगी?
(a) 9.8 से.मी.
(b) 6.75 से.मी.
(c) 7.5 से.मी.
(d) 8.12 से.मी.
एक समकोणिक त्रिभुजी आधार वाले लम्ब प्रिज्म की एक भुजा 6 सेमी है और इसकी ऊंचाई 18 सेमी है प्रिज्म का आयतन ज्ञात करें?
(a) 84 √2 सेमी³
(b) 162 √3 सेमी³
(c) 106 √3 सेमी³
(d) 408 सेमी³
एक त्रिभुजी आधार वाले लम्ब प्रिज्म का परिमाप 22 सेमी है और त्रिभुज की त्रिज्या 8 सेमी है यदि प्रिज्म का आयतन 440cc है तो प्रिज्म की ऊंचाई क्या होगी?
(a) 12 सेमी
(b) 9 सेमी
(c) 7 सेमी
(d) इनमे से कोई नही
छत पर एक पानी की टंकी बनाई गई है जिसकी चोड़ाई ऊपर से 8 मीटर और तल से 6 मीटर है यदि इस टंकी की लम्बाई ऊपर नीचे एक समान 7 मीटर है और गहराई 4 मीटर है तो टंकी की क्षमता होगी?
(a) 196 घन मी.
(b) 216 घन मी.
(c) 324 घन मी.
(d) 52 घन मी.
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry