उस रेखीय समीकरण ज्ञात कीजिये जो X-अक्ष के साथ 45° का कोण बनाती है और Y-अक्ष पर 8 इकाई का अन्तः खंड काटती है?
(a) y - x + 7 = 0
(b) x - y + 8 = 0
(c) y - y + 9 = 0
(d) 2y - x + 7 = 0
Adv.
बिन्दुओं (-3, 4) तथा (6, 3) को X -अक्ष किस अनुपात में विभाजित करता है?
(a) 5 : 3
(b) 4 : 4
(c) 4 : 3
(d) 3 : 4
दिए गये तीन बिंदु (a, b), (4, 2), (-4, 3) तो a, b में सम्बन्ध ज्ञात कीजिये?
(a) 35
(b) 25
(c) 20
(d) 15
समकोण ΔMNO का ∠O समकोण है और बिंदु M = (-2, 0), बिंदु N = (3, -2) बिंदु O = (8, -3) है तो त्रिभुज MNO का क्षेत्रफल ज्ञात करें?
(a) 3 सही 3/1
(b) 2 सही 1/2
(c) 2 सही 1/3
(d) इनमे से कोई नही
एक रेखा PQ का बिंदु P = (3, 4) तथा बिंदु Q = (5, y) है और रेखा PQ की लम्बाई 2√2 इकाई हो तो y का मान ज्ञात कीजिये?
(a) x = - 9
(b) y = -7
(c) y = - 6
(d) 2y - 0 = 0
रेखा 3x + 4y - 24 = 0, x - अक्ष को A पर तथा y-अक्ष को B पर काटती है तो त्रिभुज OAB का परिकेंद्र, जहाँ O मूल बिंदु है क्या है?
(a) (2, 3)
(b) (3, 3)
(c) (4, 3)
यदि 3x + 2y - a = 0 मूल बिंदु से गुजरती है तो a का मान क्या होगा?
(a) -2
(b) 0
(c) 3
(d) -1
p के सभी मानो के लिए रेखा (4x + y - 9) + A(3x - 2y - 4) = 0 एक स्थिर बिंदु से होकर जाती है?
(a) (2, 1)
(b) (1, 2)
(c) (3, 2)
(d) (4, 3)
a का मान, जिसके लिए (a-1) x + 3y - 5 = 0 और (3 - a) x - 4y + 2 = 0 के ग्राफ समांतर है?
(a) 1
(b) -5
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry