100 भुजाओं वाले बहुभुज में विकर्णों की संख्या कितनी है?
(a) 100
(b) 98
(c) 4950
(d) 4850
Adv.
एक अष्टभुज के कितने विकर्ण होते है?
(a) 9
(b) 15
(c) 20
(d) 16
एक n भुजा वाले बहुभुज की भुजाओं को एक ही क्रम में बढाने से बने बहिष्कोणों का योग कितना है?
(a) n समकोण
(b) 2n समकोण
(c) (2n - 4) समकोण
(d) 4 समकोण
एक बहुभुज के अन्तःकोण समांतर श्रेणी है जिसका सार्वअंतर 5° है यदि इसका सबसे छोटा कोण 120° हो तो इसकी भुजाओं की संख्या कितनी है?
(a) 16
(b) 9
(c) 7
(d) 5
किसी अष्टभुज के सभी कोणों का योग कितना है?
(a) 720°
(b) 540°
(c) 900°
(d) (1080)°
किसी पंचभुज के सभी कोणों का योग कितना है?
(a) 360°
(c) 720°
(d) 90°
किसी षट्भुज के सभी कोणों का योग कितना है?
(a) 270°
(b) 360°
(c) 540°
(d) 720°
एक सप्तभुज के कोण 1 : 2 : 3 : 4 : 5 : 6 : 7 : 8 के अनुपात में है इसका न्यूनतम कोण कितना है?
(a) 30°
(b) 22 1/2°
(c) 12°
(d) 24°
एक पंचभुज के 4 कोणों के माप क्रमशः 130° , 85° , 108° , 82° है पांचवें कोण का माप कितना होगा?
(a) 75°
(b) 115°
(c) 125°
(d) 135°
एक चतुर्भुज के तीन कोणों के माप क्रमशः 50° , 80° तथा 90° है चोथे कोण का माप कितना होगा?
(a) 60°
(b) 120°
(c) 140°
(d) 70°
एक त्रिभुज के दो कोणों के माप क्रमशः 40° तथा 110° है तीसरे कोण का माप कितना होगा?
(a) 20°
(b) 35°
(c) 30°
(d) 55°
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry