किसी घड़ी में 2 बजे से 3 बजे के बीच कितने बजे घंटे तथा मिनट की सुई एक दुसरे के सम्पाती होगी?
(a) 2 बजकर 10 सही 10/11 मिनट पर
(b) 2 बजकर 10 सही 5/11 मिनट पर
(c) 2 बजकर 10 मिनट पर
(d) इनमे से कोई नही
Adv.
किसी घड़ी में 5 बजे से 6 बजे के बीच कितने बजे घंटे तथा मिनट की सुई एक-दुसरे के सम्पाती होगी?
(a) 5 बजकर 25 मिनट पर
(b) 5 बजकर 27 सही 3/11 मिनट पर
(c) 5 बजकर 26 सही 3/11 मिनट पर
11 बजे घंटे तथा मिनट की सुइयों के बीच का कोण कितना होगा?
(a) 15°
(b) 22 सही 1/2°
(c) 30°
(d) 36°
दीवार घड़ी में 3 : 25 अपराहन का समय होने पर घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच का कोण न्युकोंण है?
(a) 60°
(b) 52 सही 1/2°
(c) 47 सही 1/2°
(d) 42°
एक घड़ी प्रत्येक घंटे में 10 सैकेंड आगे हो जाती है इसे प्रातः 10 बजे ठीक घड़ी से मिलाया गया अगले दिन सही समय क्या था जबकि वह सांय 4 बजकर 5 मिनट दर्शाती है?
(a) 4: 10 मिनट
(b) 4 : 15 मिनट
(c) 4 : 30 मिनट
(d) 3 : 45 मिनट
एक घड़ी प्रतिदिन 15 मिनट आगे हो जाती है इसे दोपहर 12 बजे मिलाया गया यह घड़ी अगले दिन प्रातः 4 बजे क्या समय दिखायेगी?
(a) 4:10 पुर्वाह्न
(b) 4:15 पुर्वाह्न
(c) 4:30 पुर्वाह्न
(d) 3:45 पुर्वाह्न
एक घड़ी हर 30 मिनट आगे हो जाती है यदि प्रातः 5 बजे ठीक समय मिलाया जाए तो 6 घंटे बाद यह घड़ी क्या समय दिखाएगी?
(a) 10:54 प्रातः
(b) 11:30 प्रातः
(c) 11:36 प्रातः
(d) 11:42 प्रातः
5 बजकर 15 मिनट पर घड़ी की दो सुइयाँ के बीच कितने अंश का कोण होता है?
(a) 72.5°
(b) 64°
(c) 67.5°
(d) 58.5°
3 बजकर 40 मिनट पर घड़ी की दो सुइयों के बीच कितने अंश का कोण होता है?
(a) 120°
(b) 130°
(c) 150°
दिल्ली समय से लन्दन समय साढ़े पांच घंटे पीछे है दिल्ली में यदि प्रातः के 02.35 बजे है, तो लन्दन में क्या समय होगा?
(a) 21 : 05 बजे
(b) 21 : 35 बजे
(c) 07 : 05 बजे
(d) 08 : 05 बजे
2 घंटे 25 मिनट में छोटी सुई कितने कोण पर घूम जायेगी?
(a) 67.5°
(b) 72.5°
(c) 82.5°
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry