8 मीटर लम्बी, 6 मीटर ऊँची तथा 22.5 सेमी चोडी एक दीवार को बनाने के लिए कितनी ईंटें चाहिए जबकि प्रत्येक ईंट 25 सेमी लम्बी, 11.25 सेमी चोडी तथा 6 सेमी ऊँची हो?
(a) 6500
(b) 6400
(c) 6600
(d) 6700
Adv.
एक घनाभ की लम्बाई, चोड़ाई तथा उंचाई क्रमशः 20 सेमी, 12 सेमी तथा 9 सेमी है इसका आयतन सम्पूर्ण पृष्ठ तथा विकर्ण ज्ञात कीजिये?
(a) 25 वर्ग सेमी
(b) 25 सेमी
(c) 66 वर्ग सेमी
(d) इनमे से कोई नही
किसी समांतर चतुर्भुज की एक भुजा 18 सेमी है तथा इस भुजा की विपरीत भुजा से दुरी 8 सेमी है समांतर चतुर्भज का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 48 वर्ग सेमी
(b) 72 वर्ग सेमी
(c) 100 वर्ग सेमी
(d) 144 वर्ग सेमी
एक समचतुर्भुज की एक भुजा 5 सेमी तथा एक विकर्ण 8 सेमी है इसका क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 20 वर्ग सेमी
(b) 24 वर्ग सेमी
(c) 26 वर्ग सेमी
(d) 40 वर्ग सेमी
एक समचतुर्भुज का परिमाप 52 मीटर है तथा छोटा विकर्ण 10 मीटर है इसके बड़े विकर्ण की लम्बाई कितनी है?
(a) 12 मीटर
(b) 10.4 मीटर
(c) 18 मीटर
(d) 24 मीटर
एक कमरे की चार दीवारों का क्षेत्रफल 220 वर्ग मीटर है इसकी चोड़ाई तथा उंचाई क्रमशः 8 मीटर तथा 5 मीटर है कमरे की लम्बाई कितनी होगी?
(a) 5.5 मीटर
(b) 11 मीटर
(c) 22 मीटर
(d) 14 मीटर
एक 40 मीटर लम्बे तथा 15 मीटर चोडे बरामदे को आयताकार पत्थरों से पक्का कराना है यदि प्रत्येक पत्थर का आकार 6 डेसीमीटर x 5 डेसीमीटर हो तो इन पत्थरों की संख्या कितनी है?
(a) 1000
(b) 2000
(c) 3000
(d) 4000
एक श्यामपट्ट की लम्बाई उसकी चोड़ाई से 8 सेमी. अधिक है यदि इसकी लम्बाई से 7 सेमी. की वृद्धि कर दें तथा चोड़ाई में 4 सेमी. के कमी कर दें तो इसका क्षेत्रफल अपरिवर्तित रहता है श्यामपट की लम्बाई कितनी है?
(a) 28 सेमी
(b) 34 सेमी
(c) 40 सेमी
(d) 56 सेमी
एक 38 मीटर लम्बे तथा 32 मीटर चोडे आयताकर क्षेत्र के अन्दर की और चारों और एक स्थान चोड़ाई का रास्ता बनाया गया है यदि इस रास्ते का क्षेत्रफल 600 वर्ग मीटर हो तो रास्ते की चोड़ाई कितनी है?
(a) 3 मीटर
(b) 5 मीटर
(c) 10 मीटर
(d) 18.75 मीटर
एक 8 मीटर लम्बे तथा 6 मीटर चोडे कमरे में 1.6 मीटर चोडा कालीन बिछाया गया है कालीन की लम्बाई कितनी है?
(a) 24 मीटर
(b) 36 मीटर
(c) 30 मीटर
(d) 76.8 मीटर
एक श्रोताकक्ष की लम्बाई तथा चोड़ाई का अनुपात 3 : 2 है यदि छत का क्षेत्रफल 600 वर्ग मीटर तथा चार दीवारों का क्षेत्रफल 1500 वर्ग मीटर हो तो इस कक्ष की ऊंचाई कितनी है?
(b) 15 मीटर
(c) 20 मीटर
(d) 10 मीटर
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry