एक वृत की त्रिज्या तीन गुनी करने से उसकी परिधि अपनी पूर्व परिधि से कितने गुना होगी?
(a) 3 गुना
(b) 1/3 गुना
(c) 9 गुना
(d) इनमे से कोई नही
Adv.
एक वर्ग तथा एक आयत के क्षेत्रफल बराबर है यदि आयत की लम्बाई वर्ग की प्रत्येक भुजा से 5 सेमी अधिक हो तथा आयत की चोड़ाई वर्ग की प्रत्येक भुजा से 3 सेमी कम हो तो आयत की परिमिति कितनी है?
(a) 17 सेमी
(b) 36 सेमी
(c) 30 सेमी
(d) 34 सेमी
3 मीटर भुजा वाले वर्गाकार फर्श पर 20 सेमी. x 30 सेमी साइज के कितने पत्थर लगेंगे?
(a) 25
(b) 100
(c) 150
D) 225
14 सेमी. भुजा वाले वर्ग के अंतर्गत खींचे जाने वाले अधिकतम त्रिज्या के वृत का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 154 वर्ग सेमी
(b) 84 वर्ग सेमी
(c) 204 वर्ग सेमी
किसी वर्ग का विकर्ण 4√2 सेमी. है एक अन्य वर्ग का क्षेत्रफल पहले वर्ग के क्षेत्रफल से दुगुना है बड़े वर्ग के विकर्ण की लम्बाई क्या होगी?
(a) 8√2 सेमी
(b) 16 सेमी
(c) 4√2 सेमी
(d) 8 सेमी
दो वर्गों के परिमाप क्रमशः 24 मीटर तथा 32 मीटर है एक ऐसे वर्ग का परिमाप क्या होगा जिसका क्षेत्रफल इन दोनों वर्गों के क्षेत्रफल के योग के बराबर हो?
(a) 30 मीटर
(b) 40 मीटर
(c) 50 मीटर
यदि दो वर्गों के क्षेत्रफलों में 1 : 2 का अनुपात हो, तो उनकी परिमापों में क्या अनुपात होगा?
(a) 1 : 2
(b) 1 : 4
(c) 2 : 1
(d) 1 : √2
दो वर्गों के क्षेत्रफलों में क्या अनूपात होगा जबकि पहले वर्ग का विकर्ण दुसरे वर्ग के विकर्ण से दुगुना हो?
(a) 2 : 1
(b) 3 : 1
(c) 1 : 4
(d) 4 : 1
एक आयत तथा एक वर्ग की परिमिति समान है तथा प्रत्येक 80 सेमी. है इनके क्षेत्रफलों का अंतर 100 वर्ग सेमी. है आयत की भुजाये है?
(a) 30 सेमी, 10 सेमी
(b) 28 सेमी, 12 सेमी
(c) 25 सेमी, 15 सेमी
एक वर्ग तथा एक आयत के परिमाप बराबर है यदि उनके क्षेत्रफल क्रमशः a वर्ग मी. तथा b वर्ग मीटर हो तो निम्नलिखित में से कोनसा कथन सत्य है?
(a) A < B
(b) A > B
(c) A << B
एक आयत तथा एक वर्ग में से प्रत्येक की परिमिति 160 मीटर है आयत का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल से 100 वर्ग मीटर कम है आयत की लम्बाई कितनी है?
(b) 60 मीटर
(c) 40 मीटर
(d) 50 मीटर
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry