एक श्रोताकक्ष की लम्बाई तथा चोड़ाई का अनुपात 3 : 2 है यदि छत का क्षेत्रफल 600 वर्ग मीटर तथा चार दीवारों का क्षेत्रफल 1500 वर्ग मीटर हो तो इस कक्ष की ऊंचाई कितनी है?
(a) 12 मीटर
(b) 15 मीटर
(c) 20 मीटर
(d) 10 मीटर
Adv.
एक कमरे के फर्श का परिमाप 18 मीटर है तथा इसकी उंचाई 3 मीटर है इस कमरे की चार दीवारों का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 21 वर्ग मीटर
(b) 42 वर्ग मीटर
(c) 54 वर्ग मीटर
(d) 108 वर्ग मीटर
एक 40 मीटर लम्बे तथा 15 मीटर चोडे बरामदे को आयताकार पत्थरों से पक्का कराना है यदि प्रत्येक पत्थर का आकार 6 डेसीमीटर x 5 डेसीमीटर हो तो इन पत्थरों की संख्या कितनी है?
(a) 1000
(b) 2000
(c) 3000
(d) 4000
एक आयताकार मैदान की परिमिति 480 मीतर्क है इसकी लम्बाई तथा चोड़ाई का अनुपात 5 : 3 है मैदान का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 13500 वर्ग मीटर
(b) 12000 वर्ग मीटर
(c) 18500 वर्ग मीटर
(d) 2200 वर्ग मीटर
एक आयत की लम्बाई में 25% वृद्धि कर दी जाती है इसकी चोड़ाई में कितने प्रतिशत की कमी की जाए की की क्षेत्रफल में कोई परिवर्तन न हो?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 18%
(d) 28%
किसी आयताकार खेत की केवल लम्बाई में 50% वृद्धि करने पर इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(a) 50%
(c) 20%
(d) इनमे से कोई नही
एक आयत की लम्बाई में 50% वृद्धि तथा चोड़ाई में 50% कमी करने पर नये आयत का क्षेत्रफल पहले क्षेत्रफल की तुलना में कितना कम अथवा अधिक होगा?
(a) क्षेत्रफल में कोई परिवर्तन नही
(b) पहले से 10% कम
(c) पहले से 25% अधिक
विरंजन के उपरांत एक तोलिया की लम्बाई में 20% कमी तथा चोड़ाई में 10% कमी हो गई इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत कमी हुई?
(a) 10%
(b) 10.8%
एक आयत की लम्बाई 50% कम कर दी जाती है तथा चोड़ाई में 80% वृद्धि कर दी जाती है उस आयत के क्षेत्रफल में कितना परिवर्तन होगा?
(a) 5% कमी
(b) 10% कमी
(c) 20% वृद्धि
(d) 50% कमी
यदि किसी आयताकार भूखंड की लम्बाई में 5% वृद्धि तथा चोड़ाई में 10% कमी कर दी जाए तो इसके क्षेत्रफल में कितना परिवर्तन होगा?
(a) 1% की वृद्धि
(b) 1% की कमी
(c) 10% की वृद्धि
(d) कोई परिवर्तन नही
एक आयताकार खेत के विकर्ण की लम्बाई 17 मीटर तथा परिमाप 46 मीटर है इस खेत का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 112 वर्ग मीटर
(b) 120 वर्ग मीटर
(c) 132 वर्ग मीटर
(d) 289 वर्ग मीटर
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry