उस आयत की परिमिति कितनी होगी जिसकी एक भुजा 10 सेमी. तथा विकर्ण 26 सेमी. हों?
(a) 64 सेमी
(b) 72 सेमी
(c) 60 सेमी
(d) 68 सेमी
Adv.
एक आयत का क्षेत्रफल 252 वर्ग सेमी. है इसकी लम्बाई तथा चोड़ाई का अनुपात 9 : 7 है इसकी परिमिति कितनी है?
(a) 64 सेमी.
(b) 68 सेमी.
(c) 128 सेमी.
(d) 96 सेमी.
बस के एक पहिये की त्रिज्या 70 सेमी है इसे 66 किमी./घंटा की गति के लिए प्रति मिनट कितने चक्कर लगाने होंगे?
(a) 255
(b) 250
(c) 360
(d) 350
एक पहिया 88 किमी दुरी तय करने में 4000 चक्कर लगाता है पहिये की त्रिज्या ज्ञात कीजिये?
(a) 4.5 मीटर
(b) 3.4 मीटर
(c) 3.5 मीटर
(d) इनमे से कोई नही
एक समचतुर्भुज की प्रत्येक भुजा 20 सेमी. लम्बी है तथा इसके एक विकर्ण की लम्बाई 24 सेमी है समचतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये?
(a) 383 वर्ग सेमी
(b) 348 वर्ग सेमी
(c) 384 वर्ग सेमी
(d) 448 वर्ग सेमी
एक समांतर चतुर्भुज का आधार उसकी ऊंचाई से दुगुनक है यदि इसका क्षेत्रफल 72 वर्ग सेमी. हो तो इसका आधार तथा ऊंचाई ज्ञात कीजिये?
(a) 5 सेमी
(b) 6 सेमी
(c) 7 सेमी
(d) 11 सेमी
एक त्रिभुजाकार खेत का आधार इसकी ऊंचाई का तीन गुना है यदि इस खेत की फसल काटने का खर्च रु 100 प्रति हेक्टर की दर से रु 1350 हो तो इसका आधार तथा ऊंचाई ज्ञात कीजिये?
(a) 350 मीटर
(b) 300 मीटर
(c) 450 मीटर
(d) 600 मीटर
एक समबाहु त्रिभुज की प्रत्येक भुजा 8 सेमी. है इसका क्षेत्रफल कितना है इस त्रिभुज की ऊंचाई भी ज्ञात कीजिये?
(a) 4√2 सेमी
(b) 4√3 सेमी
(c) 4√4 सेमी
(d) 5√3 सेमी
एक समकोण त्रिभुज का आधार 12 सेमी तथा कर्ण 13 सेमी है इस त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये?
(a) 35 वर्ग सेमी
(b) 25 वर्ग सेमी
(c) 30 वर्ग सेमी
(d) 55 वर्ग सेमी
दो त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात 4 : 3 है तथा इनकी ऊँचाइयों का अनुपात 3 : 4 है इनके आधार की लम्बाईयों का अनुपात क्या होगा?
(a) 15 : 9
(b) 16 : 9
(c) 12 : 7
(d) 11 : 8
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry