किसी धन पर एक निश्चित दर से 3 वर्ष का साधारण ब्याज रु 225 है तथा इसी धन पर इसी दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज रु 153है मूलधन तथा ब्याज की दर ज्ञात कीजिये?
(a) 1975
(b) 1875
(c) 2075
(d) इनमे से कोई नही
Adv.
कोई धन चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्ष में रु 6690 तथा 6 वर्ष में रु 10035 हो जाता है घन ज्ञात कीजिये?
(a) 3460
(b) 4465
(c) 4460
(d) 5560
3 वर्ष बाद देय रु 4913 का वर्तमान मूल्य क्या होगा जबकि ब्याज की दर 6 1/4% वार्षिक हो?
(a) 4096
(b) 9640
(c) 4756
एक टीवी सैट रु 19650 के नकद भुगतान अथवा रु 3100 के नकद भुगतान तथा तीन समान वार्षिक किस्तों में उपलब्ध है यदि दुकानदार वार्षिक रूप से संयोजित 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से लगाये तो प्रत्येक क़िस्त में दी जाने वाली धनराशि ज्ञात कीजिये?
(a) 5566
(b) 6655
(c) 7766
(d) 6677
रु 66300 को A तथा B में इस प्रकार बांटिये की 10 वर्ष बाद B के भाग का चक्रवृद्धि मिश्रधन 8 वर्ष बाद के A के भाग के चक्रवृद्धि मिश्रधन के बराबर हो जबकि ब्याज की दर 10% वार्षिक है?
(a) A = 36600, B = 33000
(b) A = 3660, B = 3300
(c) A = 3600, B = 3500
(d) A = 36300, B = 30000
वह धनराशि ज्ञात कीजिये जो 8% वार्षिक ब्याज की दर से 6 मास में 26010 हो जायेगी जबकि ब्याज त्रेमासिक रूप में संयोजित हो?
(a) 255000
(b) 25000
(c) 2500
(d) 250
रु 15000 की धनराशि पर 2 वर्ष में उपार्जित वार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर 96 है इस पर ब्याज की वार्षिक दर है?
(a) 8% वार्षिक
(b) 9% वार्षिक
(c) 11% वार्षिक
(d) 13% वार्षिक
यदि किसी धनराशि पर 8% वार्षिक ब्याज की दर से 1 वर्ष के अर्द्ध-वार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर 30 हो तो वह धनराशि ज्ञात कीजिये?
(a) 18875
(b) 18750
(c) 12550
(d) 19860
एक पेड़ की उंचाई में प्रतिवर्ष 1/8 गुना वृद्धि होती है यदि पेड़ की वर्तमान ऊंचाई 64 सेमी हो तो 2 वर्ष बाद इसकी ऊंचाई कितनी होगी?
(a) 70 सेमी
(b) 80 सेमी
(c) 81 सेमी
(d) 84 सेमी
कुछ धन उधार लिया गया तथा उसे दो वार्षिक किस्तों में चुकाया गया यदि प्रत्येक क़िस्त का मान रु 882 हो तथा ब्याज की दर 5% वार्षिक हो तो कितना धन उधार लिया गया?
(a) 1620
(b) 1640
(c) 1680
(d) 1780
66200 का ऋण तीन बराबर वार्षिक किस्तों में चुकाना है यदि चक्रवृद्धि ब्याज की दर 5% वार्षिक हो तो प्रत्येक क़िस्त का मान कितना होगा?
(a) 13310
(b) 19965
(c) 26620
(d) 23540
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry