किसी धन का 2 वर्ष 4 माह का 6% वार्षिक दर से मिश्रधन रु 4047 हो जाता है मूलधन ज्ञात कीजिये?
(a) 3350
(b) 3650
(c) 3550
(d) 3655
Adv.
साधारण ब्याज की किस वार्षिक प्रतिशत दर से कोई धनराशि 12 वर्ष में स्वयं की दुगुनी हो जाएगी?
(a) 9 1/4% वार्षिक
(b) 8 1/3% वार्षिक
(c) 7 1/2 % वार्षिक
(d) इनमे से कोई नही
कोई धनराशि साधारण ब्याज पर 3 वर्ष में रु 1016 तथा 7 वर्ष में 1304 हो जाती है धनराशि तथा ब्याज की दर ज्ञात कीजिये?
(a) 900, 9% वार्षिक
(b) 800, 9% वार्षिक
(c) 450, 11% वार्षिक
यदि समान वार्षिक दर से समान समय के लिए रु X का साधारण ब्याज रु Y का साधारण ब्याज रु Z हो तो निम्न में से कोनसा कथन सत्य है?
(a) XYZ = 1
(b) Z² = XY
(c) X² = YZ
(d) Y² = ZX
आशीष ने कुछ धन उधार लिया जिस पर ब्याज की दर पहले 2 वर्ष तक 6% वार्षिक, अगले 3 वर्ष तक 9% वार्षिक तथा इसके बाद 14% वार्षिक थी यदि 9 वर्ष बाद उसने कुल साधारण ब्याज रु 11400 दिया हो तो उसने कुल कितना धन उधार लिया?
(a) 12000
(b) 14000
(c) 16000
(d) 18000
A को B के 1 1/2 वर्ष बाद रु 1573 देने है तथा B को A के 6 माह बाद रु 1444.50 देने है यदि साधारण ब्याज की दर 14% वार्षिक हो तथा अभी एक दुसरे के कर्ज का निपटारा करना हो तो किसको कितने रूपये देने होंगे?
(a) A, रु 28.50
(b) B, रु 17.50
(c) A, रु 56.00
(d) B, रु 50.00
साधारण ब्याज की 4% वार्षिक दर से 4वर्ष बाद देय रु 848 के ऋण के निपटान हेतु कितना वार्षिक भुगतान करना होगा?
(a) 212
(b) 200
(c) 250
(d) 225
एक महाजन एक ग्रामीण को रु 4000 तीन वर्ष के लिए उधार देता है इसके कुछ भाग पर साधारण ब्याज की दर 10% वार्षिक है तथा शेष भाग पर यह दर 12% वार्षिक है 3 वर्ष बाद उसे कुल धनराशि रु 5350 प्राप्त हुई उसने 12% ब्याज पर कितनी धनराशि दी?
(a) 2000
(b) 2250
(c) 2500
(d) 2275
श्री वर्मा रु 14500 की राशि का 6 वर्ष के लिए साधारण ब्याज पर निवेश करते है ब्याज की किस वार्षिक दर पर उन्हें रु 21460 मिलेंगे?
(a) 4%
(b) 10%
(c) 6%
(d) 8%
सुहित ने विकास से साधारण ब्याज पर 14% वार्षिक दर से 3 वर्ष के लिए रु 6300 उधार लिए उसने इसमें कुछ और धनराशि जोड़कर मोहित को उतनी ही अवधि के लिय 16% वार्षिक दर पर साधारण ब्याज पर उधार दे दिया इस सारे लेन-देन में सुहित को रु 618 का लाभ हुआ उसने मोहित को कितनी राशि उधार दी थी?
(a) 7000
(b) 6800
(c) 7200
2500 का 6 वर्ष के अन्त में उपचित ब्याज रु 1650 है इसी दर पर तथा इसी अवधि के लिए रु 6875 का साधारण ब्याज कितना होगा?
(a) 4536.50
(b) 5035.25
(c) 4995.25
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry