नीता रु 180 प्रति किग्रा की चाय को रु 200 प्रति किग्रा की चाय के साथ 5 : 3 के अनुपात में मिलाकर बने मिश्रण को रु 210 प्रति किग्रा के भाव से बेचती है उसका लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(a) 10%
(b) 11%
(c) 12%
(d) 13%
Adv.
एक व्यक्ति के पास 100000 थे वह इसमें से कुछ धन को 9% वार्षिक दर पर तथा शेष धन को 10% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर देता है यदि इनसे उसकी कुल वार्षिक आय 9400 हो तो 10% की दर से उसने कितना धन उधार दिया?
(a) 60000
(b) 40000
(c) 36500
(d) 45000
एक व्यापारी के पास 1000 किग्रा चावल है इसका कुछ भाग वह 8% लाभ पर तथा शेष 18% लाभ पर बेचता है यदि कुल मात्रा पर उसे 14% लाभ मिले तो 8% लाभ पर उसने कितना चावल बेचा?
(a) 400 किग्रा
(b) 560 किग्रा
(c) 600 किग्रा.
(d) 640 किग्रा.
एक बर्तन में एक द्रव भरा है जिसमे 3 भाग पानी तथा 5 भाग शीरा है इसमें से कितने मिश्रण को निकाल कर उसके स्थान पर उतना ही पानी भर दें की शेष द्रव में आधा पानी तथा आधा शिरा हो?
(a) 1/3
(b) 1/4
(c) 1/5
(d) 1/7
एक कनस्तर में बने मिश्रण में दो द्रवों A तथा B का अनुपात 7 : 5 था इसमें से 9 लीटर मिश्रण कर उसके स्थान पर B भरने पर प्राप्त मिश्रण में इन द्रवों का अनुपात 7 : 9 हो गया कनस्तर में आरम्भ में द्रव A की मात्रा कितनी थी?
(a) 10 लीटर
(b) 20 लीटर
(c) 21 लीटर
(d) 25 लीटर
शुद्ध दूध से भरे किसी बर्तन से 20% दूध निकालकर उतनी ही मात्रा में पानी डाल दिया जाता है यह प्रक्रिया तीन बार की जाती है तीसरी प्रक्रिया के बाद बर्तन में शुद्ध दूध की मात्रा घटकर कितनी रह जायेगी?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 51.2%
(d) 58.8%
स्प्रिट के साथ पानी किस अनुपात में मिलाया जाए की मिश्रण को लागत मूल्य पर बेचने से 20% लाभ हो?
(a) 5 : 2
(b) 5 : 1
(c) 5 : 3
(d) 5 : 4
एक डिब्बे में 50 किग्रा दूध है उसमे से 5 किग्रा दूध निकाल कर उतना ही पानी भर दिया गया इस प्रक्रिया को दो बार और दोहराया गया अन्त में डिब्बे में कितना दूध बचा?
(a) 34.50 किग्रा
(b) 35.45 किग्रा
(c) 35.50 किग्रा
(d) 36.45 किग्रा
डिब्बे में 50 किग्रा दूध है उसमे से 5 किग्रा दूध निकाल कर उतना ही पानी भर दिया गया इस प्रक्रिया को दो बार और दोहराया गया अन्त में डिब्बे में कितना दूध बचा
B) 35.45 किग्रा
c) 35.50 किग्रा
d) 36.45 किग्रा
पानी के साथ स्प्रिट को किस अनुपात में मिलाया जाए की मिश्रण की लागत मूल्य पर बेचने से 16 2/3% लाभ मिले?
(a) 1 : 4
(b) 1 : 5
(c) 1 : 6
(d) 1 : 3
एक दुकानदार रु 100 प्रति किग्रा के शुद्ध घी को रु 50 प्रति किग्रा वाले वनस्पति घी के साथ मिलाकर मिश्रण को रु 96 प्रति किग्रा की दर से बेचकर 20% लाभ कमाता है किस अनुपात में दोनों प्रकार के घी मिलाएं गये है?
(a) 1 : 2
(b) 3 : 2
(c) 3 : 1
(d) इनमे से कोई नही
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry