एक नाव धारा की दिशा में 30 किमी दुरी 2 घंटे 30 मिनट में तय करती है तथा धारा के विपरीत इतनी दुरी तय करने में इसे 3 घंटे 45 घंटे लगते है धारा का वेग ज्ञात कीजिये?
(a) 4 किमी./घंटा
(b) 2 किमी./घंटा
(c) 5 किमी./घंटा
(d) इनमे से कोई नही
Adv.
दो रेलगाड़ियाँ जो 240 मीटर तथा 180 मीटर लम्बी है क्रमशः 49 किमी./घंटा तथा 42 किमी./घंटा की चाल से समांतर पटरियों पर चल रही है यदि गाड़ियां एक ही दिशा में चल रही हो तो एक-दुसरे को पार करने में कितना समय लगेगा?
(a) 172 सैकेंड
(b) 216 सैकेंड
(c) 192 सैकेंड
(d) 200 सैकेंड
एक तैराक की चाल धारा की दिशा में 10 किमी.प्रति घंटा है तथा धारा के विरुद्ध 6 किमी.प्रति घंटा है धारा का वेग तथा शांत जल में तैराक की चाल ज्ञात कीजिये?
(c) 8 किमी./घंटा
एक हवाई जहाज 300 किमी./घंटा की गति से उड़ रहा हो तो वह 36 सेकेण्ड में कितनी दुरी तय करेगा?
(a) 2 किमी
(b) 3 किमी
(c) 5 किमी
(d) 6 किमी
एक रेलगाड़ी की लम्बाई 200 मीटर है यदि गाड़ी की चाल 40 किमी./घंटा है तो कितने समय में वह बिजली के एक खभे को पार कर लेगी?
(a) 20 सैकेंड
(b) 18 सैकेंड
(c) 21 सैकेंड
(d) 24 सैकेंड
यदि अनिल एक पुल को 9 किमी ./घंटा की गति से दोड़कर 10 मिनट में पार कर लेता है तो उसे पुल की लम्बाई कितने मीटर है?
(a) 3000 मीटर
(b) 2500 मीटर
(c) 2000 मीटर
(d) 1500 मीटर
एक कार 80 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से 5 घंटे में जो दुरी तय करती है उसी दुरी को 4 घंटे में तय करने के लिए कार की गति कितनी बढ़ानी होगी?
(a) 15
(b) 18
(c) 20
(d) 45
अनिल ने 15 मई 1988 को दोपहर 12.55 बजे रेलगाड़ी से यात्रा आरम्भ की और वह कोयम्बटूर 17 मई 1988 को प्रातः 10.30 बजे पहुचा तो उसकी यात्रा की अवधि कितनी थी?
(a) 9 घंटे 35 मिनट
(b) 21 घंटे 35 मिनट
(c) 33 घंटे 35 मिनट
(d) 45 घंटे 35 मिनट
यदि राम 3 घंटे में 12 किलोमीटर की दुरी तय करता है तो 30 किलोमीटर चलने में उसे कितने घंटे लगेगे?
(a) 7 1/2
(b) 6
(c) 8 1/2
(d) 9
रमेश कार से अपने घर से 30 किमी./घंटा की चाल से दुसरे स्थान तक जाता है तथा तुरंत वहाँ से 20 किमी./घंटा की चाल से वापस घर लोट आता है यदि दोनों स्थानों के बीच की दुरी 80 किमी. है तो कार की ओसत चाल क्या होगी?
(a) 18 किमी./घंटा
(b) 20 किमी./घंटा
(c) 24 किमी./घंटा
(d) 25 किमी./घंटा
मोहन 40 किमी./घंटा की रफ्तार से कार चलाकर एक निश्चित दुरी को साढ़े पांच घंटे में पूरा करता है यदि उसे यह दुरी 5 घंटे में पूरी करनी हो तो उसे कार किस रफ्तार से चलानी होगी?
(a) 44 किमी./घंटा
(b) 45 किमी/घंटा
(c) 46 किमी./घंटा
(d) 50 किमी/घंटा
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry