100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी अपने सामने से 5 किमी./घंटा की चाल से आ रहे व्यक्ति को 7 1/5 सैकेंड में पार कर जाती है रेलगाड़ी की चाल कितनी है?
(a) 55 किमी/घंटा
(b) 45 किमी/घंटा
(c) 25 किमी/घंटा
(d) 12 किमी/घंटा
Adv.
एक 300 मीटर लम्बी रेलगाड़ी ने रेलवे लाइन के साथ-साथ रेलगाड़ी की ही दिशा में 3 किमी./घंटा की चाल से जा रहे व्यक्ति को 33 सैकेंड में पार किया रेलगाड़ी की चाल कितनी है?
(a) 30 किमी./घंटा
(b) 32 किमी./घंटा
(c) 32 8/11 किमी./घंटा
(d) 35 8/11 किमी./घंटा
एक 180 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक अपने से विपरीत दिशा में चल रही 270 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को 10.8 सैकेंड में पार कर जाती है यदि पहली रेलगाड़ी की चाल 60 किमी./घंटा हो तो दूसरी रेलगाड़ी की चाल कितनी है?
(a) 80 किमी./घंटा
(b) 90 किमी./घंटा
(c) 150 किमी./घंटा
(d) ज्ञात नही कर सकते
एक रेलगाड़ी 30 किमी की दुरी तय करने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई इसके परिणाम स्वरूप गाड़ी की चाल अपनी सामान्य चाल की 4/5 हो गई तथा यह अपने गंतव्य स्थान पर 45 मिनट देरी से पहुची यदि दुर्घटना इस दुर्घटना स्थल से 18 किमी आगे हुई होती तो यह रेलगाड़ी अपने गंतव्य पर केवल 36 मिनट देर से पहुचती रेलगाड़ी की सामान्य चाल कितनी थी?
(a) 45 किमी प्रति घंटा
(b) 40 किमी प्रति घंटा
(c) 30 किमी प्रति घंटा
(d) 25 किमी प्रति घंटा
एक व्यक्ति एक खड़ी हुई रेलगाड़ी को 5 मिनट में पार करता है यदि रेलगाड़ी एक खम्भे को 48 सैकेंड में पार करती है व्यक्ति तथा रेलगाड़ी की चालों के बीच क्रमशः क्या अनुपात है?
(a) 3 : 25
(b) 4 : 25
(c) 25 : 3
(d) इनमे से कोई नही
60 किमी./घंटा की दर से गतिमान 750 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को एक सिग्नल पोस्ट को पार करने में कितना समय लगेगा?
(a) 50 सैकेंड
(b) 40 सैकेंड
(c) 55 सैकेंड
(d) 45 सैकेंड
एक रेलगाड़ी A एक स्थिर रेलगाड़ी B को 50 सैकेंड में तथा उसी गति से एक खम्भे को 20 सैकेंड में पार करती है यदि A की लम्बाई 240मीटर हो तो B की लम्बाई कितनी है?
(a) 360 मीटर
(b) 260 मीटर
(c) 300 मीटर
90 किमी./घंटा की गति से जा रही एक 200 मीटर लम्बी गाड़ी को एक विपरीत दिशा से आ रही एक गाड़ी 15 सैकेंड में पार कर जाती है दूसरी गाड़ी की लम्बाई कितनी है?
(a) 175 मीटर
(b) 275 मीटर
(c) 187.5 मीटर
चलती हुई रेलगाड़ी में बैठा हुआ एक यात्री बाहर 1 मिनट में टेलीफोन के 21 खम्भे गिनता है यदि प्रत्येक दो खभों के बीच की दुरी 50 मीटर हो तो रेलगाड़ी की चाल कितनी है?
(a) 57 किमी./घंटा
(b) 60 किमी./घंटा
(c) 63 किमी./घंटा
(d) 55 किमी./घंटा
दो रेलगाड़ियाँ X तथा Y स्टेशन A तथा B क्रमशः B तथा A की और एक ही समय पर चलना प्रारम्भ करती है एक दुसरे को मिलने के बाद वे क्रमशः 4 घंटे 48 मिनट तथा 3 घंटे 20 मिनट में B तथा A पर पहुचती है यदि X की चाल 45 किमी./घंटा हो तो Y की चाल कितनी है?
(a) 60 किमी./घंटा
(b) 54 किमी/घंटा
(c) 64.8 किमी./घंटा
(d) 37.5 किमी./घंटा
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry