एक व्यक्ति बिंदु A से बिंदु B तक 4 किमी./घंटा की गति से चला और बिंदु B से बिदु A तक 6 किमी./घंटा की गति से चला बिंदु A से B तथा बिंदु B से A तक पहुचने में व्यक्ति को लगे समय का क्रमशः अनुपात क्या होगा?
(a) 5 : 3
(b) 2 : 3
(c) 2 : 1
(d) 3 : 2
Adv.
एक व्यक्ति जो पहाड़ी के ढलान के अनुदिश 4 1/2 किमी./घंटा की चाल से तथा ढलान की विपरीत दिशा में 3 किमी./घंटा की चाल से चल सकता है पहाड़ी के ऊपर जाकर वापिस अपने प्रारम्भिक स्थान पर 5 घंटे में आता है वह पहाड़ी पर कितनी ऊंचाई तक चढा?
(a) 13.5 किमी
(b) 3 किमी
(c) 15 किमी
(d) 9 किमी
एक रेलगाड़ी अपनी सामान्य गति से कुछ दुरी तय करती है यदि इसकी गति 6 किमी./घंटा अधिक होती तो वह दुरी 4 घंटे कम समय में तय की जाती तथा यदि इसकी गति 6 किमी./घंटा कम होती है तो यह दुरी 6 घंटे अधिक समय में तय की जाती यात्रा की कुल दुरी कितनी है?
(a) 700 किमी
(b) 740 किमी
(c) 720 किमी
(d) 760 किमी
एक कार कुछ दुरी को एक निश्चित चाल से 8 घंटे में तय करती है यदि इस चाल में 4 किमी/घंटा की वृद्धि कर दी जाए तो यही दुरी 7 1/2 घंटे में तय की जाती है यह दुरी कितनी है?
(a) 420 किमी
(b) 480 किमी
(c) 640 किमी
(d) इनमे से कोई नही
एक व्यक्ति को एक निश्चित दुरी तक पैदल जाने तथा वापिस घुड़सवारी करके आने में 5 घंटे 45 मिनट लगती है दोनों और घुड़सवारी करने पर उसके 2 घंटे बच जाते है दोनों और पैदल यात्रा करने पर उसे कितना समय लगेगा?
(a) 3 घंटे 45 मिनट
(b) 7 घंटे 30 मिनट
(c) 7 घंटे 45 मिनट
(d) 11 घंटे 45 मिनट
a तथा b की चालों का अनुपात 3 : 4 है एक निश्चित दुरी b ने 24 मिनट में तय की है इस दुरी को तय करने में a कितना समय लेगा?
(a) 18 मिनट
(b) 32 मिनट
(c) 10 6/7 मिनट
(d) 13 5/7 मिनट
एक सिपाही किसी चोर का पीछा कर रहा था तथा चोर से 100 मीटर पीछे है यदि सिपाही तथा चोर की चालों का अनुपात 5 : 4 हो तो पकड़े जाने पर चोर कितनी दुरी तय कर चूका होगा?
(a) 80 मीटर
(b) 200 मीटर
(c) 400 मीटर
(d) 600 मीटर
किसी दुरी को तय किये जाने वाले समय में 20 % कमी करने हेतु एक कार चालक को कार की चाल में कितने प्रतिशत वृद्धि करनी होगी?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 40%
एक रेलगाड़ी अपनी सामान्य चाल की 7/11 चाल से चलकर किसी स्थान पर 22 घंटे में पहुचती है यदि रेलगाड़ी अपनी सामान्य चाल से चली होती तो कितने समय की बचत होती?
(a) 14 घंटे
(b) 7 घंटे
(c) 8 घंटे
(d) 16 घंटे
एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी ने 100 किमी./घंटा की ओसत चाल से एक दुरी प्रत्येक 75 किमी. के बाद 3 मिनट रुकते हुए तय की कितनी देर में यह रेलगाड़ी 600 किमी की दुरी पर स्थित गंतव्य स्थान पर पहुचेंगी?
(a) 6 घंटे 21 मिनट
(b) 6 घंटे 24 मिनट
(c) 6 घंटे 27 मिनट
(d) 6 घंटे 30 मिनट
एक कार की चाल 10 मीटर/सेकेण्ड है इसकी चाल कितने किमी. प्रति घंटा है?
(a) 32 किमी/घंटा
(b) 36 किमी/घंटा
(c) 40 किमी/घंटा
(d) 50 किमी/घंटा
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry