शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व 'अभिरुचि' है, यह विचार किसका था ?
(A) रूसो
(B) मरिया मान्टेसरी
(C) मैकडूगल
(D) टी. पी. नन
Adv.
आजकल के आवासीय स्कूलों की तरह भारतीय पद्धति के स्कूल थे ?
(A) मदरसे
(B) आश्रम
(C) गुरुकुल
(D) मकतब
भारत में स्त्री शिक्षा के एक महान समर्थक थे ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) कार्वे
(D) अरविन्दो
बच्चों का प्रथम अध्यापक कौन होता है ?
(A) उनका अपना चेतन मन
(B) उनका पर्यावरण
(C) उनके मां-बाप
(D) अध्यापक
शिक्षण का कार्य ?
(A) हर व्यक्ति कर सकता है
(B) हर व्यक्ति के वश का नहीं
(C) पढ़ा-लिखा व्यक्ति कर सकता है
(D) बहुत-से शिक्षक भी नहीं कर पाते
सीखने का मुख्य तत्त्व है ?
(A) सीखने की इच्छा
(B) अनुकूल परिवेश
(C) प्रेरणा
(D) ये सभी
अच्छे शिक्षक को किसका ज्ञान होना चाहिए ?
(A) शिक्षा मनोविज्ञान
(B) बाल मनोविज्ञान
(C) व्यावहारिक मनोविज्ञान
डेवी के अनुसार शिक्षा एक ?
(A) सामाजिक आवश्यकता है
(B) वैयक्तिक आवश्यकता है
(C) मनोवैज्ञानिक आवश्यकता है
(D) सैद्धान्तिक आवश्यकता है
खेल के माध्यम से शिक्षा ?
(A) मनोवैज्ञानिक है
(B) अमनोवैज्ञानिक है
(C) रचनात्मक प्रवृत्ति को दबाती है
(D) समूह प्रवृत्ति को दबाती है
शिक्षा की खेल विधि का अर्थ है ?
(A) खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा
(B) खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन
(C) खेल की शिक्षा
(D) क्रियाशीलता पर जोर
पाठ-योजना तभी सही बन सकेगी जब शिक्षक को ?
(A) छात्रों के पूर्व ज्ञान का पता हो
(B) विभिन्न शिक्षण विधियों का ज्ञान हो
(C) शिक्षण सिद्धान्तों का ज्ञान हो
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry