शिक्षण की डाल्टन विधि आरम्भ करने का श्रेय किसे है ?
(A) डा. डाल्टन
(B) पार्कहर्स्ट
(C) किलपैट्रिक
(D) पेस्टालॉजी
Adv.
शिक्षा मनोविज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) हर्बर्ट
(B) स्पेन्सर
(C) पेस्टालॉजी
(D) डीवी
"बच्चों के लिए सबसे उत्तम शिक्षक वह है, जो स्वयं बालक जैसा हो ।" यह कथन किसका है ?
(A) मेंकेन
(B) अरस्तु
(C) रूसो
(D) जॉन लाक
कक्षा में सम्प्रेषण की सबसे शक्तिशाली बाधा है ?
(A) बाहरी हस्तक्षेप
(B) शिक्षण सामग्री का आभाव
(C) शिक्षक के स्तर पर भ्रांति
(D) कक्षा में शोरगुल
प्रभावकारी शिक्षण फलन है ?
(A) स्पष्ठ एवं यथातथ्य संप्रेषण का
(B) उचित कक्षानुशासन का
(C) नियमित अध्यन का
(D) कक्षा में अविलम्ब नियमित रूप से आना
छोटे बच्चों के लिए शिक्षा का माध्यम होना चाहिए ?
(A) मातृभाषा
(B) अंग्रेजी भाषा
(C) क्षेत्रीय भाषा
(D) राष्ट्रभाषा
सन्दर्भ पुस्तकों एवं अन्य पाठ्य-सामग्रियों के अध्ययन से क्या लाभ है ?
(A) ज्ञान में व्यापकता आती है
(B) परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होते हैं
(C) आनन्द प्राप्त होता है
(D) निर्णय शक्ति का विकास होता है
गणित शिक्षण के लिए निम्न में से कौन-सी सम्प्रेषण रणनीति सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(A) निरन्तर गद्य रणनीति
(B) निर्णय तालिका
(C) अल्गोरिथम
(D) स्वन्वेषन रणनीति
छात्रों में आपराधिक प्रवृति एवं युवा अपराधिता का प्रमुख कारण है ?
(A) आवश्यकताओं की पूर्ति न होना
(B) मानसिक मन्दता
(C) कुसमायोजन
(D) ये सभी
शिक्षक की योग्यताओं, प्रयासों एवं उसके व्यवहार का सही मूल्यांकन किया जा सकता है ?
(A) प्रधानाचार्य द्वारा
(B) उसके साथियों द्वारा
(C) उसके छात्रों द्वारा
(D) विशेषज्ञों द्वारा
प्राचीन काल में औपचारिक शिक्षा का स्वरूप था ?
(A) बौद्धिक कौशल का विकास
(B) धार्मिक संस्कारों का ज्ञान
(C) मानव मूल्यों का संप्रेषण
(D) व्यावसायिक शिक्षा
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry