हरियाणा के किस प्रसिद्ध मेले में सरोवरों में स्नान तथा पितरों की सद्गति के लिए पिण्डदान जैसे बड़े-बड़े अनुष्ठान होते हैं ?
(a) सूर्य ग्रहण के मेला में
(b) पेहवा मेला में
(c) फल्गु मेले में
(d) इनमें से कोई नहीं
Adv.
कैथल के फरल गॉंव में किस मेले का आयोजन होता हैं ?
(a) फल्गु का मेला
(b) पेहवा मेला
(c) शीतला माता मेला
(d) उपरोक्त सभी
निम्न में से मेले लगने का स्थान सही सुमेलित हैं ?
(a) बावन द्वादसी - अम्बाला
(b) गुगा माड़ी - जगाधरी
(c) कपाल मोचन - बिलासपुर
हरियाणा में किस स्थान पर शिवरात्रि का मेला लगता हैं ?
(a) जगाधरी
(b) पानीपत
(c) अम्बाला
(d) भादड़
छड़ियों का मेला कहॉं लगता हैं ?
(b) भादड़
(c) अमूपुर
निम्न में से कौन-सा मेला अलावलपुर (फरीदाबाद) में लगता हैं ?
(a) बाबा उदासनाथ की समाधि मेला
(b) बाबा खेडेवाला का मेला
(c) शाहचोखा खोरी मेला
(d) मेला श्यामजी
रभड़ा (गोहाना, सोनीपत) में किस मेले का आयोजन होता हैं ?
(a) मेला बाबा शमकशाह
(b) पाथरी माता
(c) बाबा भालूनाथ
(d) डेरा नग्न बालकनाथ
हिन्दी के प्रतिष्ठित कहानी-कार श्री विशम्भरनाथ कौशिक का जन्म कहॉं हुआ था ?
(a) गुड़गॉंव में
(b) अम्बाला में
(c) करनाल में
(d) कुरुक्षेत्र में
हरियाणा के पहले राज्य कवि हैं ?
(a) श्री उदय मान हंस
(b) पं. नेकीराम शर्मा
(c) विशम्भरनाथ कौशिक
(d) राजाराम शास्त्री
42वे संविधान संशोधन द्वारा संविधान की प्रस्तावना में निम्न शब्द जोड़े गये?
(a) एकता एवं अखंडता
(b) धर्मनिरपेक्षता , एकता एवं अखंडता
(c) पंथ निरपेक्ष, समाजवादी एवं अखंडता
(d) समाजवादी. धर्मनिरपेक्षता एवं एकता
एक लम्ब प्रिज्म का आधार समचतुर्भुज है यदि लम्ब प्रिज्म की ऊंचाई 5 सेमी हो तथा पार्श्व पृष्ट 80 वर्ग सेमी हो तो आधार की एक भुजा होगी?
(a) 4 सेमी
(b) 4 मी
(c) 8 सेमी
(d) 20 सेमी
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry