दो समद्विबाहु त्रिभुजों के संगत कोण बराबर है तथा इनके क्षेत्रफलों का अनुपात 25 : 36 है इनकी संगत ऊँचाइयों का अनुपात क्या होगा?
(a) 25 : 36
(b) 36 : 25
(c) 5 : 6
(d) 6 : 5
Adv.
यदि Δ ABC ~ Δ DEF इस प्रकार हो की Δ ABC का क्षेत्रफल = 25 सेमी² तथा Δ DEF का क्षेत्रफल = 36 सेमी²: तब इन त्रिभुजों की संगत भुजाओं का अनुपात क्या होगा?
यदि Δ ABC ~ DEF इस प्रकार हो की इन त्रिभुजों की संगत भुजाएं 4 : 5 के अनुपात में है तब (Δ ABC का क्षेत्रफल) :
(a) 4 : 5
(b) 5 : 4
(c) 16 : 25
(d) 25 : 16
यदि ΔABC ~ Δ DEF इस प्रकार हो की Δ ABC का क्षेत्रफल = 25 सेमी² तथा Δ DEF का क्षेत्रफल = 36 सेमी² तब इन त्रिभुजो की संगत भुजाओं का अनुपात क्या होगा?
एक समबाहु Δ ABC में यदि AB का मध्य बिंदु D हो तथा AC का मध्य बिंदु E हो तो (Δ ABC का क्षेत्रफल) : (ΔADE का क्षेत्रफल) = ?
(a) 2 : 1
(b) 4 : 1
(c) 3 : 1
(d) 3 : 2
Δ ABC तथा Δ DEF में यदि ∠A = ∠E तथा ∠B = ∠F, तब निम्नलिखित में से सत्य कथन कोनसा है?
(a) BC/DF = AC/DE
(b) AB/DE = BC/FD
(c) AB/EF = AC/DE
(d) BC/FD = AB/EF
Δ ABC तथा DEF में यदि ∠B = ∠E, ∠C = ∠F तथा AB = 2 DE हो तो दोनों त्रिभुज :
(a) सर्वागसम है परन्तु समरूप नही
(b) समरूप है परन्तु सर्वागसम है
(c) न ही सर्वागसम है तथा न ही समरूप
(d) समरूप है तथा सर्वागसम है
Δ ABC - ΔDEF इस प्रकार है की AB = 9.1 सेमी तथा DE = 6.5 सेमी यदि ΔABC की परिमिति 35 सेमी हो तो ΔDEF की परिमिति कितनी होगी?
(a) 25 सेमी
(b) 30 सेमी
(c) 21 सेमी
(d) 28 सेमी
Δ ABC - Δ DEF यदि Δ ABC तथा ΔDEF की परिमिति क्रमशः 25 सेमी और 15 सेमी हो तथा BC = 9 सेमी हो तो EF = ?
(a) 3.6 सेमी
(b) 5.4 सेमी
(c) 7.2 सेमी
(d) 6 सेमी
किसी Δ ABC के कोणों का अनुपात 3 : 5 : 7 है ऐसी त्रिभुज है?
(a) न्यूनकोण त्रिभुज
(b) अधिककोण त्रिभुज
(c) समकोण त्रिभुज
(d) समद्विबाहु त्रिभुज
Δ ABC में भुजा BC को D तक बढाया गया है यदि ∠ABC = 30° तथा ∠ACD = 110° तब ∠BAC= ?
(a) 80°
(b) 40°
(c) 70°
(d) 75°
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry