3 सेमी त्रिज्या वाले तांबे के एक गोले को पीट पीट कर 0.2 सेमी व्यास की एक तार में बदलें तो इस तार की लम्बाई कितनी होगी?
(a) 9 मीटर
(b) 12 मीटर
(c) 18 मीटर
(d) 36 मीटर
Adv.
एक ठोस बेलन का सम्पूर्ण पृष्ठ 231 सेमी² है यदि इसका वक्र-पृष्ठ इसके सम्पूर्ण पृष्ठ का दो-तिहाई हो, तो बेलन का आयतन कितना है?
(a) 269.5 सेमी³
(b) 385 सेमी³
(c) 308 सेमी³
(d) 363.4 सेमी³
एक बेलनाकार खम्भे के वक्र-पृष्ठ का क्षेत्रफल 528 मी² है तथा इसका आयतन 2772 मी² खंभे की ऊंचाई कितनी है?
(a) 10.5 मीटर
(b) 7.5 मीटर
(c) 8 मीटर
(d) 5.25 मीटर
बेलनाकार आकृति वाले एक गीजर का व्यास 35 सेमी तथा उंचाई 1.2 मीटर है इसकी दीवारों की मोटाई की उपेक्षा करते हुए इसके बाहरी पार्श्व-पृष्ठ का क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 11200 सेमी²
(b) 13200 सेमी²
(c) 12100 सेमी²
(d) 9600 सेमी²
यदि एक बेलन की उंचाई में 15% वृद्धि तथा इसके आधार के अर्द्धव्यास में 10% कमी कर दी जाए तो उसके वक्रपृष्ठ में कितना परिवर्तन होगा?
(a) 3.5% की कमी
(b) 3.5% की वृद्धि
(c) 5% की कमी
(d) 5% वृद्धि
एक लम्बवृतीय बेलन के आधार के अर्द्धव्यास तथा उसकी उंचाई में से प्रत्येक में 10% वृद्धि कर दिए जाने पर बेलन के आयतन में कितनी वृद्धि होगी?
(a) 3.31%
(b) 14.5%
(c) 33.1%
(d) 19.5%
0.75 सेमी त्रिज्या तथा 0.2 सेमी मोटाई वाले सिक्कों को पिघलाकर 3 सेमी त्रिज्या तथा 8 सेमी ऊंचाई वाला एक लम्बवृतीय बेलन बनाने के लिए कितने सिक्को की आवश्यकता होगी?
(a) 640
(b) 600
(c) 500
(d) 480
दो बेलनो A तथा B के आधारों के अर्द्धव्यास 3 : 2 तथा इनकी ऊँचाइया N : 1 के अनुपात में है यदि बेलन A का आयतन, बेलन B के आयतन का 3 गुना हो, तो N का मान कितना होगा?
(a) 4/3
(b) 2/3
(c) 3/4
(d) 3/2
एक लम्बवृतीय बेलन की ऊंचाई 14 सेमी है तथा इसका वक्रपृष्ठीय क्षेत्रफल 88 वर्ग सेमी है इसके आधार की त्रिज्या कितनी है?
(a) 4 सेमी
(b) 8 सेमी
(c) 1 सेमी
(d) 2 सेमी
एक लम्बवृतीय बेलन के आधार की त्रिज्या तथा ऊंचाई का अनुपात क्रमशः 2 : 3 है यदि इसका आयतन 12936 सेमी³ हो तो इस बेलन के सम्पूर्ण पृष्ठ का क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 3080 सेमी²
(b) 38808 सेमी²
(c) 25872 सेमी²
(d) 2587.2 सेमी²
एक बेलन के आधार का व्यास 42 सेमी है तथा इसके वक्रपृष्ठ का क्षेत्रफल 1320 सेमी² है इस बेलन की ऊंचाई कितनी है?
(a) 8 सेमी
(b) 9 सेमी
(c) 10 सेमी
(d) 12 सेमी
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry