एक लम्ब पिरामिड का आयतन 2400cc है जबकि उसके आधार का क्षेत्रफल 90 वर्ग मीटर है पिरामिड की ऊंचाई है?
(a) 80 मीटर
(b) 50 मीटर
(c) 40 मीटर
(d) 30 मीटर
Adv.
एक बहुभुजीय आधार वाले पिरामिड में भुजाओं की संख्या a² हो तो उसमे कोरों की संख्या होगी?
(a) 2a
(b) a
(c) 2a²
(d) a + 1
एक लम्ब पिरामिड की ऊंचाई 10 सेमी है तथा आयतन 270 घन सेमी है यदि पिरामिड का आधार वर्गाकार हो तो आधार की भुजा होगी?
(a) 4.9 सेमी
(b) 5 सेमी
(c) 4 सेमी
(d) 9 सेमी
एक समलम्ब पिरामिड का आधार 6 सेमी, 8 सेमी तथा 10 सेमी भुजाओं वाला त्रिभुज है और उसका आयतन 330 सेमी³ है उसकी उंचाई कितने सेमी होगी?
(a) 12 सेमी
(b) 16 सेमी
(c) 11 सेमी
(d) 15 सेमी
एक लम्ब पिरामिड का आधार एक 14√3 सेमी भुजा वाले समबाहु त्रिकोण पर है यदि पिरामिड का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 315√3 वर्ग सेमी है तो उसकी ऊंचाई है?
(a) √12 सेमी
(b) √15 सेमी
(c) √10 सेमी
(d) √14 सेमी
एक आधार वर्गाकार वाले लम्ब पिरामिड के विकर्ण की लम्बाई 15√2 मी. है और उसकी ऊंचाई 9√3 मी. है तो पिरामिड का आयतन ज्ञात करें?
(a) 675√3 घन मी.
(b) 524√2 घन मी.
(c) 487 घन मी.
(d) 512 घन मी.
एक समषट्भुज आधार वाले आधार की प्रत्येक भुजा 6 सेमी है यदि उस पिरामिड की प्रत्येक तिरछी भुजा 10 सेमी हो तो उस पिरामिड का आयतन कितना होगा?
(a) 144√3 सेमी³
(b) 72√5 सेमी³
(c) 36√3 सेमी³
(d) 36√2 सेमी³
एक सम बहुभुजीय पिरामिड का सम्पूर्ण पृष्ठ 180 वर्ग सेमी तथा आधार का क्षेत्रफल 96 वर्ग सेमी है यदि प्रत्येक त्रियक फलक का क्षेत्रफल 12 वर्ग सेमी हो तो त्रियक फलकों की संख्या होगी?
(a) 9
(b) 5
(c) 7
(d) इनमे से कोई नही
एक वर्गाकार आधार वाले लम्ब पिरामिड के विकर्ण की लम्बाई 16√3 मी. है यदि पिरामिड का आयतन 1024 घन मी. है तो पिरामिड की उंचाई है?
(a) 6 मी.
(b) 8 मी.
(c) 12 मी.
(d) 11 मी.
एक आधार वर्ग वाले समलम्ब पिरामिड की भुजा 18 सेमी है यदि उसकी तिरछी 27 सेमी हो तो उस पिरामिड के पार्श्व पृष्ठ का क्षेत्रफल कितने वर्ग सेमी होगा?
(a) 972 सेमी²
(b) 824 सेमी²
(c) 1008 सेमी²
(d) 987 सेमी²
एक तालाब समल्म्बीय आकार का है तालाब की उपरी चोड़ाई 12 मीटर है और तल 8 मीटर चोडा है यदि 30 किमी लम्बे तालाब में 480 x 10² घन मीटर पानी समा सकता है तो तालाब की गहराई ज्ञात करे?
(a) 1.6 मीटर
(b) 1.8 मीटर
(c) 2.1 मीटर
(d) 3.4 मीटर
All Questions
Physics
Chemistry
Mathematics
English
Organic Chemistry
Inorganic Chemistry
Physical Chemistry
Algebra
Geometry